Madhya Pradesh's capital Bhopal is also witnessing the second wave of Corona. In the capital, the infection is spreading so fast that along with oxygen in hospitals, beds are also getting scarred. The death toll due to corona in Bhopal is also very high. Meanwhile, West Central Railway has prepared isolation wards in 20 coaches of the train at Bhopal railway station itself. Union Railway Minister Piyush Goyal had given information about this by tweeting.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा है। राजधानी में संक्रमण इस तेजी से फैल रहा है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ-साथ अब बेड की भी किल्लत होने लगी है। भोपाल में कोरोना की वजह से होने वाली मौत के आंकड़े भी बहुत ज्यादा है। इस बीच पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन के 20 कोच में आइसोलेशन वॉर्ड तैयार कर दिए हैं। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी।
#Coronavirus #Bhopal #IndianRailway