Sachin Tendulkar Birthday Special: Virat, Sourav & BCCI lead wishes on social media. 'Sachin, Sachin, Sachin..., the chants still give goosebumps to Indian cricket fans and remind everyone of how one man used to send chills down the spine of cricketers all across the globe. Unarguably the greatest cricketer India has ever produced Sachin Tendulkar, turns 47 years old on April 24, 2021.
भारत में सबसे बड़े खेल सितारे और क्रिकेट की पहचान बुलंद करने वाले 'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर 48 बरस के हो गए. आज ही के दिन 1973 में पैदा हुए सचिन ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो. लेकिन आज भी देश और दुनिया में उनके लिए दीवानगी कम नहीं हुई है. फैंस उनकी झलक पाने के लिए बेताब नजर आते हैं. उनके 48वें जन्मदिन पर साथी खिलाड़ी, देश के जाने-माने लोग और करोड़ों फैंस मास्टर ब्लास्टर को बधाई दे रहे हैं
#SachinTendulkar #ViratKohli #BCCI