सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब तक सीजन कुछ अच्छा नहीं रहा है, टीम को अपने पहली जीत के लिए चौथे मैच का इंतजार करना पड़ा, अब टीम को एक और बुरी खबर मिली है टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन की घुटने में इंजरी की वजह से आईपीएल 2021 से बाहर हो गए है, नटराजन मैदान में दोबारा वापसी कब कर पाएंगे इसको लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है, टी नटराजन पंजाब किंग्स के खिलाफ भी मैदान में नहीं उतरे थे, लगातार दूसरा मुकाबला था जब वो चोट की वजह से नहीं खेल पाए। टी नटराजन के बाएं घुटने में निगल है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में भी वो नहीं खेल पाए थे।
SRH Fast Bowler T Natarajan set to miss remainder of IPL 2021. T Natarajan's knee injury has been aggravated and he is set to miss out on the remainder of the ongoing Indian Premier League. The 30-year-old left-arm pacer may be advised not to take further part in the tournament. He has played only two matches this season and Sunrisers Hyderabad may have to look for a replacement.
#IPL2021 #TNatarajan #SRH