The second wave of corona virus is coming out in India in a more frightening form. In such a situation, once again all kinds of treatments are being told about the corona virus and infection. One such claim is being made that corona infection is eliminated by taking steam of hot water. All the patients of Corona are adopting this method vigorously. But can the corona actually be prevented by steam inhalation or steam ingestion or can it have side effects as well? On this, 'Unicef India' has uploaded a video on its Twitter handle, in which the reply given by the expert will surprise you. Know Corona Virus Steam Side Effects by Unicef.
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ज्यादा भयावह रूप में सामने आ रही है. ऐसे में, एक बार फिर कोरोना वायरस और संक्रमण को लेकर तमाम तरह के इलाज बताए जा रहे हैं. ऐसा ही एक दावा किया जा रहा है कि गर्म पानी की भाप लेने से कोरोना संक्रमण खत्म हो जाता है. कोरोना के तमाम मरीज इस तरीके को जोर-शोर से अपना भी रहे हैं. लेकिन क्या वास्तव में स्टीम इनहेलेशन या भाप लेने से कोरोना को रोका जा सकता है या इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं? इसे लेकर 'यूनिसेफ इंडिया' ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें एक्सपर्ट द्वारा दिया गया जवाब आपको हैरान कर देगा. जानें कोरोना वायरस के इलाज में ये देसी नुस्खा और बढ़ रहा खतरा, यूनिसेफ से किया आगाह ।
#CoronaVirusSteamSideEffects