Home Remedies for Pigmentation : नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन (Pigmentation) सबसे कॉमन प्रोब्लेम्स में से आते है जिसका सामना लगभग हर किसी को करना पड़ता है। इसके होने का सबसे मुख्य कारण है नाक का सूरज की किरणों की चपेट में ज्यादा आना। डर्मेटोलॉजिस्ट और दादू मेडिकल सेंटर की संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. निवेदिता दादू के मुताबिक, नाक (Nose Pigmentation)हमारे शरीर का वो हिस्सा है जो सबसे ज्यादा सूरज की किरणों से प्रभावित होता है। नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन (Home Remedies for Pigmentation) के कई सारे कारण हो सकते है जैसे हार्मोनल चेंज, हार्मोनल ट्रीटमेंट, अनेक तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना और मेलानिन जो स्किन के कलर में बदलाव के लिए कारक होता है। झाइयों के लिए आप विटामिन ई और आलमंड ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते है। विटामिन ई में स्किन को लाईट करने की प्रॉपर्टीज होती है। जो डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को कम करने के लिए सबसे कारगर है। इसके लिए एक स्पून आलमंड ऑयल में दो टेबल स्पून विटामिन ई मिक्स करें, और एक अच्छा सा सॉल्यूशन बना लें। इस सॉल्यूशन को नाक पर लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें। फिर सुबह ठंडे पानी से इसे धो लें।
#NaakiJhaiyaKaiseDurKare