ज्यादात्तर लोग मुंह की बदबू से परेशान रहते हैं.... किसी भी व्यक्ति से बात करने से शर्मातें है.... लेकिन उसकी इलाज नहीं कर पाते हैं.... ऐसे ही लोगों के लिए यह रिपोर्ट है.... इस रिपोर्ट में मुँह की बदबू (Bad breath) को कैसे दूर करे? क्या है असरदार इलाज? इस वीडियो में Dr. Mitali Bahl बता रहिए हैं.... मुँह की दुर्गन्ध के कारण? मुँह में बदबू आने पर क्या करना चाहिए? मुँह की दुर्गन्ध को कैसे दूर करें? और साथ ही साथ मुँह से बदबू (Bad Breath) ख़तम करने के घरेलु उपाय?