In West Bengal on Saturday, polling was completed in 45 seats of the fifth phase amid sporadic violence. Around 80 percent of the voting has taken place during this period, the Election Commission had made tight security arrangements in this phase in view of the violence in the previous phase. The Election Commission had deployed at least 853 companies of central forces to ensure free and fair voting.
पश्चिम बंगाल में शनिवार को छिटपुट हिंसा के बीच पांचवे चरण की 45 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया। इस दौरान करीब 80 फीसदी वोटिंग हुई है, चुनाव आयोग ने पिछले फेज में हुई हिंसा को देखते हुए इस चरण में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की कम से कम 853 कंपनियां तैनात की थीं।
#WestBengalElection2021 #MamataBanerjee