Former Indian cricket team captain Sourav Ganguly recovered just recently after undergoing two rounds of angioplasty in January of this year. Now hale, hearty and back at work, Sourav Ganguly still maintains a steady silence over his future plans. With Assembly elections in West Bengal just around the corner, Sourav Ganguly is at the centre of a political tug-of-war between the Trinamool Congress and the BJP.
बीसीसीआई अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि, मौके आते हैं लेकिन देखते हैं क्या होता है, बेशक गांगुली का यह बयान थोड़ा संदेह पैदा करता है लेकिन इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है कि क्या गांगुली पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सियासी रुख अख्तियार करेंगे? आपको बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले उनके राजनीति में खासकर भाजपा से जुड़ने की अटकलें चल रही हैं। इसी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा 'इंडिया टुडे' से कहा, 'देखते हैं आगे क्या होता है, कैसा मौका आता है, हम इसी से फैसला करेंगे।
#WestBengal #SouravGanguly #BCCI