One of the most natural things in the Indian Premier League has been the players looking up to their mentors, the player that they have looked forward for guidance. Ahead of the match 8 between Punjab Kings and Chennai Super Kings, a same sight was spotted when Deepak Chahar touched the feet of Mohammed Shami.
शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दम पर पंजाब को बेबस कर दिया। उनके 13 रनों पर ही 4 विकेट झटकने से पंजाब निर्धारित ओवरों में 106 रन ही बना सका। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने लक्ष्य को 16 ओवर खत्म होने से पहले ही हासिल कर लिया।
#DeepakChahar #MohammedShami #IPL2021