COVID-19 cases are increasing in Kanpur city also and district and state administration are taking every measure to contain the spread. For this reason, priests in a temple in Kanpur have put face masks on the goddess to spread awareness among the people due to fear of COVID-19.
देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी कारण कानपुर के एक मंदिर में पुजारियों ने COVID-19 के डर से लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए देवी पर फेस मास्क लगाया हैं। कानपुर शहर में भी COVID-19 मामले बढ़ रहे हैं और जिला और राज्य प्रशासन प्रसार को रोकने के लिए हर उपाय कर रहे हैं। ऐसे में मंदिर में पुजारियों की ये अनोखी पहल चर्चा बटौर रही है।
#COVID19 #UttarPradesh #Coronavirus #ViralVideo