शाजापुर। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकारी कॉलेजों में अधिकारी कर्मचारी शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति 50% रखने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि बारी बारी से स्टॉप कार्यालय में आकर कार्य करेम इसमें ध्यान रखा जाए कि स्टाफ की उपस्थिति पचास फीसद से ज्यादा ना हो। इसके अलावा किसी भी प्रकार की बैठक आदि भी आयोजन पर रोक लगा दी है। सिर्फ 5 लोगों की उपस्थिति में ही बैठक आदि आयोजित हो सकेंगे। उल्लेखनीय की कोरोना वायरस के कारण उच्च शिक्षा विभाग का शैक्षणिक कैलेंडर भी बीते साल काफी प्रभावित हुआ था। इस साल भी उसी तरह के हालात बन गए हैं। कॉलेजों में इस समय पर एक शादी की तैयारियां और संचालन हो रहा था। जिसे कोरोना संक्रमण ने बुरी तरह प्रभावित किया है।