In some parts of the country, the festival of Yamuna Jayanti or Yamuna Chhath is celebrated with great pomp on the Shashti Tithi of Navratri of Chaitra month. This festival is celebrated in a very grand manner in Mathura and Vrindavan and Gujarat. Yamuna Jayanti is celebrated as a symbol of the day when the Goddess Yamuna incarnated on earth. This year, Yamuna Chhath will be celebrated on Sunday, April 18, 2021. Know from this festival, the complete information about the important time associated with this day.
चैत्र मास की नवरात्रि की षष्ठी तिथि को देश के कुछ हिस्सों में यमुना जयंती या यमुना छठ का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार मथुरा और वृंदावन और गुजरात में बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाता है। यमुना जयंती, धरती पर यमुना देवी के अवतरित होने के दिन के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस साल यमुना छठ रविवार, 18 अप्रैल, 2021 को मनाई जाएगी। जानिए इस त्यौहार से जानें इस दिन से जुड़े ज़रूरी समय की पूरी जानकारी। यमुना छठ पूजा मुहूर्त और पूजा विधि ।
#YamunaChhath2021 #YamunaChhathPujaVidhi