कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग अपनों के साथ-साथ अपने जानवरों की भी सुरक्षा कर रहे हैं। कुत्ते की वफादारी और मासूमियत की वजह से इंसान सबसे ज्यादा उन्हें पसंद करते हैं। कोरोना महामारी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर सेंशेसन बन रहे इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। लोग इस वीडियो को इस वजह से पसंद कर रहे हैं, क्योंकि एक गरीब शख्स अपने कंधे पर कुत्ते को मास्क पहनाकर ले जा रहा है। इस शख्स से एक आदमी कैमरे के सामने नाम पूछता है और कुत्ते को कंधे पर लेकर चलने की वजह भी पूछता है। तो उसने बताया कि मोहन लाल देवांगन, फिर जब कुत्ते का नाम पूछा गया तो उसने कहा कि इसका नाम पुरु है। इतना ही नहीं, जब उससे पूछा गया कि उसने खुद मास्क क्यों नहीं लगाया और कुत्ते को क्यों लगाया? इस पर जो जवाब मिला, हर कोई भावुक हो गया। शख्स ने अपने जवाब में कहा, 'मैं मर जाऊंगा लेकिन इसको नहीं मरने दूंगा। बच्चा है मेरा.. बचपन से पाला है।'