Gautam Gambhir suggests new batting position for MS Dhoni in IPL. Advising Chennai Super Kings captain MS Dhoni to bat higher-up the order in CSK’s next IPL 2021 match against Punjab Kings on Friday former India opener Gautam Gambhir said the legendary cricketer can’t be batting at as low as No.7 and expect to lead CSK from the front.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान के लिए गंभीर ने कहा कि आप नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम की अगुवाई नहीं कर सकते हैं। सीएसके पिछले सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सका था, जबकि इस सीजन के पहले मैच में टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
#GautamGambhir #MSDhoni #IPL2021