शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने आकस्मिक रूप से कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा सहित कोविड कमांड सेंटर का स्टाफ मौजूद रहा। कलेक्टर जैन ने कहा कि होम आइसोलेट मरीजों की लगातार मानिटरिंग करें। जो मरीज फोन नहीं उठा रहे है या जिनके नंबर गलत हैं, उनसे संपर्क करने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम में पदस्थ शासकीय अमले एवं जन अभियान परिषद के स्वयंसेवकों को लगाएं। होम आइसोलेट मरीज को आवश्यक दवाइयों की किट उपलब्ध है कि नहीं जानकारी लें। मरीजों से संपर्क कर उन्हें घर पर ही रहने एवं बाहर नहीं जाने के सख्त निर्देश दें।