शाजापुर। जिले में रंगपंचमी के त्यौहार के दिन भी कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। कलेक्टर दिनेश जैन दोपहर के समय ट्रामा सेंटर स्थित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और उन्होंने यहां वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों से चर्चा की । उन्हें सलाह दी कि वह अपने आसपास के लोगों को भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिले में संकमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। साथ ही जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। वह भी संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।