कालापीपल मंडी। विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विधायक कुणाल चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से कालापीपल एवं पोलायकलां में शीघ्र कोविड सेंटर, खोलने की मांग की है। विधायक चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे मरीजों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मरीजों को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास आदि शहरों के निजी अस्पतालों जाना पड़ रहा है। इन शहरों के निजी अस्पताल मंहगे होने के कारण गरीबों को आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। विधायक चौधरी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कालापीपल एवं पोलायकलां में शीघ्र कोविड़ सेंटर खोला जाए, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज यहां आसानी से हो सके एवं मरीज को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।