शाजापुर- कोरोना के कहर ने एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में अन्य प्रदेशों में कार्य करने वाले अपने गांव व शहरों की तरफ कूच करने लगे हैं। शहर के समीप हाईवे से इन दिनों महाराष्ट्र व गुजरात में काम करने वाले कई लोग ऑटो, टैक्सी, बस आदि से गुजर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना इस बार ज्यादा रफ्तार से आया है, इसका असर समाप्त होने पर ही काम पर लौटेंगे। शहर के समीप गुजरे बायपास से सुबह से लेकर शाम तक ही बस सहित छोटे-बड़े निजी व किराए के वाहनों से लोगों का आना-जाना हो रहा है। उतरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि प्रदेशों के गुजरने वाले वाहनों का तांता लग रहा है।