शाजापुर से मक्सी जाते समय नैनावद घाटी से पहले एबी रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया, जिससे ड्राइवर कंडक्टर को मामूली चोट आई और ट्रक दोनों सड़क के बीच में खंती में जा घुसा। ड्राइवर कंडक्टर को ग्रामीणों ने ट्रक से बाहर निकाला, उसके बाद उन्होंने अपने मालिक को सूचना दी। दो क्रेन की मशक्कत के बाद में ट्रक बाहर निकाला जा सका हालकि कोई जनहानि नहीं हुई।