14 अप्रैल को नाबी सिंह अपना अगला ट्रैक ड्रीम गर्ल के लॉन्च इवेंट पर जानी मानी मॉडल अमनप्रीत कौर के साथ चिट चैट सेशन के लिए चंडीगढ़ प्रेस क्लब पहुंचे ।
ज़ीकी मीडिया द्वारा निर्मित म्यूजिक वीडियो आपको गोवा की रोमांटिक सैर कराएगा , वीडियो सांग को पब्लिक मांग पर रिलीज किया गया, क्योंकि इसका ऑडियो ट्रैक, जिसे 2 अप्रैल को जारी किया गया था, को सोशल मीडिया पर दर्शकों से भारी प्रतिक्रिया मिली।