Rohit Sharma's words worked wonders for both Rahul Chahar and MI as the young leg-spinner picked up 4 wickets against KKR to derail their chase despite getting off to a good start in the IPL 2021 match No.5 in Chennai on Tuesday.young leg-spinner picked up 4 wickets against KKR to derail their chase despite getting off to a good start.
कहते हैं ना अंतिम गेंद जब तक डाली न जाए खेल खत्म मत समझना, किसे पता था की आखिरी के 10 ओवर में 72 रन और आखिरी के पांच ओवर में 33 रन कोलकाता जैसी टीम नहीं बना पाएगी, मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर बता दिया की क्यों वो आईपीएल की सबसे सफल टीम हैं, कभी हार न मानने का जज्बा और हर खिलाड़ी से उसका 100 परसेंट निकलवाना किसे कहते है ये कोई मुंबई से सीखे, इस जीत के हीरो रहे मुंबई के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर, इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें मैच में स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की।
#MIvsKKR #RahulChahar #RohitSharma