Defending champions Mumbai Indians finally broke their 6-match losing streak in United Arab Emirates and defended their 196-run target to win by 49 runs in front of a very lacklustre Kolkata Knight Riders side, whose batsmen failed to impress much at Abu Dhabi's Sheikh Zayed Stadium on Wednesday. MI's first-ever win in UAE also meant KKR's first lost in the IPL openers since 2012.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के मैच नंबर 5 में डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक तरफा मुकाबले में 49 रनों से हराया। इस मैच में मिली हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ ऐसा हुआ जो आईपीएल इतिहास में पिछले 7 सालों में नहीं हुआ था। दरअसल साल 2013 से लेकर 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सीजन दर सीजन अपना ओपनिंग मैच हमेश ही जीता लेकिन दिनेश कार्तिक की अगुवाई में आईपीएल 2020 में KKR का ये विजय रथ रुक गया।
#IPL2020 #KKRvsMI #RohitSharma