Amid surge in COVID-19 cases, Himachal board examination for 10th and 12th classes started on April 14. Schools have been given strict instructions to follow COVID norms to ensure safety of the children. Over 2.5 Lakh students are appearing in both standards of the Himachal Pradesh Board of School Education
भारत में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार का कहर जारी है. देश में एक तरफ जहां कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं, कोविड के कारण मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. भारत में पहली बार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,84,372 नए कोरोनावायरस नए मामले सामने आए हैं. ऐसा लगातार चौथा दिन है, जब देश में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए जहां तमाम स्कूल कॉलेजो को बंद करने का फैसला लिया जा रहा है। वहीं इसी बीच 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं के लिए हिमाचल बोर्ड की परीक्षा आज से यानि कि 14 अप्रैल से शुरू हुई है।
#HimachalPradesh #BoardExamination #COVID19 #Shimla