The latest wave of Corona virus is catching everyone. Things are becoming uncontrollable and every record is being broken. Corona curfew has been imposed in many districts in Madhya Pradesh due to rising corona virus infection. The rising number of corona infected has also increased the concern of the state government. In view of the corona infection, the 10th and 12th board examinations have been postponed for a month.
कोरोना वायरस की ताज़ा लहर हर किसी को अपने चपेट में ले रही है. हालात बेकाबू हो रहे हैं और हर रिकॉर्ड टूट रहा है. मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या ने राज्य सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है.
#MPBoardExam2021 #MP10thBoardExaminations #oneindiahindi