Punjab Kings held their nerves in a run-fest in Mumbai as they squeezed a win against Rajasthan Royals in an Indian Premier League 2021 match on Monday. Sanju Samson kept Rajasthan Royals in the game with a scintillating knock but he got out on the final ball of the match, giving Punjab Kings a four-run win.
आईपीएल के चौथे मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के सामने थी नए कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स. इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने 91 रनों की और दीपक हुड्डा ने 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियाँ खेली.
#RRvsPBKS #KLRahul #IPL2021