Central Government और CBSE ने भी Exams की Dateआगे बढ़ाने पर विचार करना शुरू कर दिया है। दरअसल, तय योजना के मुताबिक Board Exams 4 May से शुरू करनी होगी। इसमें अब सिर्फ 20 दिन बचे हैं। लेकिन, Corona Cases में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए 20 दिन बाद हालात और बिगड़ने की आशंका दिखती है।