लखीमपुर खीरी:-थाना ईसानगर के तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने मय स्टाफ के साथ ग्राम ईसानगर, बिरसिंहपुर, मिर्जापुर, रुद्रपुर, सालेम, कटौली, सिंगापुर, मोदी त्रिपोलिया, रायपुर, काजीपुर, रामलोक आदि गांवों में किया फ्लैग मार्च।