दिल्ली हिंसा के बाद ब्लैक कैट कमांडो के साथ निकाला फ्लैग मार्च

Bulletin 2020-02-27

Views 5

शामली के कैराना में दिल्ली हिंसा और जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है। एसपी ने क्षेत्र में पुलिस, ब्लैक कैट कमांडों के साथ में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों ने शांति व्यवस्था बरकरार रखने की अपील के साथ ही पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। जिले में कैराना सबसे संवेदनशील माना जाता है। दिल्ली हिंसा को लेकर कैराना पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस द्वारा कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। कैराना में ब्लैक कैट कमांडो को तैयार किया गया है। गुरूवार को एसपी विनीत जायसवाल ने कैराना, कांधला पुलिस और ब्लैक कैट कमांडो के साथ में पानीपत-खटीमा राजमार्ग, चौक बाजार सहित विभिन्न मोहल्लों और बाजारों में फ्लैग मार्च किया। एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट न करेंं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शांति व्यवस्था बरकरार रखने की अपील की। वहीं, एसपी ने पुलिस को क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS