Increasing cases of corona infection have broken all records in the past week. Last week, PM Modi held a meeting with the Chief Ministers in view of the continuing Corona explosion. After this, on the instructions of PM Modi, a team of experts was sent in Maharashtra, Chhattisgarh and Punjab to take stock of the situation. Now these teams of experts have told that what are the reasons behind which the corona infection has become unbridled.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने बीते हफ्ते सारे रिकॉर्ड तोड़ कर दिए हैं. लगातार जारी कोरोना विस्फोट को देखते हुए पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग बैठक की थी. इसके बाद पीएम मोदी के निर्देश पर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब में स्थिति का जायजा लेने के लिए एक्सपर्ट्स की टीम भेजी गई थी. अब एक्सपर्ट्स की इन टीमों ने बताया है कि आखिर वो कौन सी वजहें हैं जिनकी वजह से कोरोना संक्रमण बेलगाम हो गया है. देखें वीडियो
#CoronavirusIndia #ExpertTeam #Maharashtra