In Punjab, Corona continues to wreak havoc, in view of Corona's growing case, Chief Minister Captain Amarinder Singh has announced imposition of night curfew in 9 districts. This night curfew will remain in force from 9 am to 5 am. CM Amarinder said on Thursday that the guidelines for the night curfew will be released by evening, this night curfew will continue till the situation is overcome.
पंजाब में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है,कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. सीएम अमरिंदर ने गुरुवार को कहा कि नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइन शाम तक जारी कर दी जाएगी, यह नाइट कर्फ्यू हालात पर काबू पाने तक जारी रहेगा.
#Coronavirus #Punjab