शाजापुर। लॉकडाउन में जरूरतमंद और मरीजों के रिश्तेदार तथा शहर में काम करने वाले लोगों को भोजन देने वाली एकमात्र संस्था पं. दीनदयाल अंत्योदय रसोई रविवार को बंद रहने से इन सभी को परेशानी हुई क्योंकि सप्ताह में रविवार को यह बंद रहती है परंतु इसकी जानकारी जैसे ही कलेक्टर दिनेश जैन को लगी, उन्होंने सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित को निर्देश देकर खुलवाया। एबी रोड स्थित रविवार को 3 बजे संचालक प्रभु श्री राजपूत ने इसे खोला और जरूरतमंदों को 10 रुपए में भरपेट भोजन दिया। रविवार को खुलने के साथ ही बाहर भोजन करने वाले लोगों के लिए एक फायदा और हुआ जहां उनको केवल एक समय का भोजन मिलता था, अब दोनों समय भोजन मिला करेगा। लॉक डाउन में अब जरूरतमंदों को शाम तक खाना मिलेगा। पहले यह 3 बजे बंद हो जाती थी, जिससे शाम का खाना लोगों को नहीं मिल पाता था परंतु अब रात्रि 8 बजे तक संचालित होती रहेगी। इससे उन्हें सुविधा मिल सकेगी।