शाजापुर। मुख्यमंत्री द्वारा 23 फरवरी को प्रदेशभर में दीनदयाल रसोई योजना के नए भवन का उद्घाटन किया था। इसमें एबी रोड पर शहर में भी अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित और नपा द्वारा बनाए नए भवन का शुभारंभ हुआ था, परंतु एक माह बाद भी पानी की मोटर और बेसिन नहीं होने के कारण संचालन पुराने बस डिपो में ही हो रहा था। अब यह गुरुवार से नए भवन में शिफ्ट कर दिया है। यहां जरूरतमंदों के साथ-साथ बस यात्री, मरीजों को भी भरपेट भोजन 10 रुपए में मिलेगा। 10 रुपए में यहां पर रोटी और सब्जी के साथ दाल, चावल दिए जाएंगे।