Sunrisers Hyderabad captain David Warner pointed out his team's mistake in the bowling department after losing by 10 runs to Kolkata Knight Riders in their opening game of the Indian Premier League 2021 season. After electing to bowl, Warner saw KKR posting a solid total of 187 in 20 overs on a tricky batting surface courtesy of 80-run knock from opener Nitish Rana.
केकेआर के खिलाफ पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम की गेंदबाजी की खामियों के बारे में खुलकर बात की। केकेआर के खिलाफ 10 रन से हार के बाद निराश वॉर्नर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस विकेट पर इतने रन थे केकेआर की टीम ने पिच का बेहतरीन इस्तेमाल किया
#DavidWarner #IPL2021 #KKRvsSRH