लखीमपुर : दो दिनों तक चली नामांकन पत्रों की जांच की मैराथन प्रक्रिया शनिवार शाम को पूरी कर ली गई। जांच के बाद जिले भर के आठ प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हुए हैं। इसके बाद जिपं सदस्य पद के 1039 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लखीमपुर प्रथम प्रत्याशी उमा देवी कटियार व पसगवां चतुर्थ से रामकुमार का पर्चा तकनीकी कमियों की वजह से खारिज कर दिया गया। एआरओ राजेश सिंह ने इसकी पुष्टि की। इसके साथ ही नकहा प्रथम से इमरान, रमियाबेहड़ द्वितीय से सुनीता देवी का नामांकन खारिज किया गया है। जबकि बिजुआ ब्लॉक की प्रत्याशी पूजा देवी की उम्र 20 वर्ष होने के कारण व धौरहरा की सुधारा देवी के प्रस्तावक दूसरे वार्ड के होने के कारण उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह मितौली चतुर्थ से आशा देवी, मितौली पंचम से आशा देवी का नामांकन पत्र निरस्त किया गया है।