शाजापुर। आगामी दिनों में बोर्ड परीक्षा देने वाले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्रवेश पत्र पहली बार पोर्टल पर डाउनलोड किए हैं, जिसे संस्था प्राचार्य डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर कर और विद्यालय की सील लगाकर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। 15 अप्रैल तक संस्था के प्राचार्य प्रवेश पत्र की त्रुटियों को सुधार भी सकते हैं। इसके लिए वह एमपी ऑनलाइन का सहयोग लेंगे। इसके पहले बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र शासन द्वारा विद्यालय में प्रिंट करवा कर पहुंचाए जाते थे, जो बाद में परीक्षार्थियों को दिए जाते थे।