इंग्लैंड के विल्टशायर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला तीन हफ्ते में दोबारा प्रेग्नेंट हो गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि रेबेका रॉबर्ट्स और उनके साथी एक साल से अधिक समय तक बांझपन से जूझते रहे, लेकिन अब इस महिला के घर में ट्विन्स यानी जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंज रही है।
#England #रेबेका_रॉबर्ट्स