इंदौर कलेक्टर ने भी साफ कर दिया है कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए शहर में लॉकडाउन बढ़ेगा। हालांकि क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में इस पर निर्णय होगा कि लॉकडाउन का स्वरुप क्या होगा। कलेक्टर ने बताया कि सीएम के साथ अधिकारियों की बैठक में सुझाव दिया गया कि इंदौर में कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की आवश्यकता है जिस पर सीएम ने अनुमति दी है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इस दौरान रोजाना सुबह 9, 10 बजे तक आवश्यक सामान खरीदने की छूट रहेगी।