प्रिय साथियों कोरोना महामारी पूरे देश, प्रदेश में फेल रही है हमारा शाजापुर जिला भी इससे काफी प्रभावित है। मैंने कलेक्टर साहब से बात कर शाजापुर को चार भागों में बांट कर कोराना वैक्सीन की व्यवस्था करने की बात कही है। मैं लगातार कलेक्टर साहब के संपर्क में हूं साथ ही मैंने आज मुख्यमंत्री जी से भी बात की है एवं मुख्यमंत्री जी को पत्र भी लिखा है। मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि सर्दी जुकाम बुखार जैसे कोई भी लक्षण दिखने पर चिकित्सक की परामर्श अवश्य लें एवं घर पर इलाज ना करवाएं। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी।