The case of religious conversion and black magic has reached the country's largest court. But the Supreme Court was angry at this petition. The Supreme Court said what kind of petition is this? We will impose a fine on you. This is a petition to cause harm. After the court's strict remarks, the petitioner and BJP leader Ashwini Upadhyay withdrew the petition. The petition was sought to ban superstition, black magic, illegal and forced conversions.
धर्म परिवर्तन और काला जादू का मामला देश की सबसे बड़ी अदालत में पहुंच गया है. लेकिन इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट नाराज हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये किस तरह की याचिका है? हम आप पर जुर्माना लगा देंगे. ये नुकसान पहुंचाने वाली याचिका है. कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद याचिकाकर्ता और बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने याचिका वापस ले ली. याचिका दायर कर अंधविश्वास, काले जादू, अवैध और जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने की मांग की गई थी
#SupremeCourt #BlackMagic #oneindiahindi