The Supreme Court has expressed concern over fake news circulating in web portals, YouTube channels and social media. The top court said that these web portals have no control over YouTube channels. The color of communalism in the news shown in these can tarnish the image of the country.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वेब पोर्टल, यू ट्यूब चैनल (YouTube) और सोशल मीडिया (Social Media) में चलने वाली फर्जी खबरों पर चिंता जताई है. शीर्ष अदालत ने कहा कि इन वेब पोर्टल यूट्यूब चैनल पर कोई नियंत्रण नहीं है. इनमें दिखाई जाने वाली खबरों में साम्प्रदायिकता का रंग होने से देश की छवि खराब हो सकती है।
#SupremeCourt #YouTubeChannels #FakeNews