लखीमपुर खीरी: पूर्व सपा विधायक कोर्ट से हुये बरी, समर्थकों में खुशी की लहर।पिछले पंचायत चुनाव मतदान के दौरान दरोगा के साथ हुई मारपीट के आरोप में पूर्व सपा विधायक सुनील लाला सहित 17 लोगों को बरी कर दिया गया है। खीरी जिले में एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सभी को बरी कर दिया है। इससे विधायक समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।वर्ष 2015 में पंचायत चुनाव के दौरान मितौली के प्राथमिक स्कूल के बूथ के पास मतदान के दौरान ड्यूटी पर लगे एक दरोगा से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया था। इसमें तत्कालीन दरोगा ने निवर्तमान विधायक सुनील कुमार लाला सहित 19 लोगों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। 5 साल से इस मामले की सुनवाई चल रही थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट खीरी में मामले की सुनवाई चल रही थी। गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व सपा विधायक सुनील लाला सहित उनके 17 समर्थकों को बाइज्जत बरी कर दिया है। बताते हैं कि सुनवाई के दौरान दो आरोपियों की मौत भी हो चुकी है।