Hasan Ali smashed four towering sixes in a single over to power Pakistan towards an imposing score of 320 for 7 in 50 overs. During the 49th over of the game, Hasan clobbered South African all-rounder JJ Smuts for a total of 25 runs.After a sensational performance by the trio of Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq and Babar Azam in setting a strong foundation, Pakistan suffered a dramatic batting collapse where they lost four wickets for 43 runs.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 320 रन बनाए हैं. पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने 101 रन की पारी और बाबर आजम ने 94 रन बनाकर पाकिस्तान के स्कोर को 320 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन इन दो बल्लेबाजों के अलावा हसन अली ने अनोखा कमाल किया और केवल 11 गेंद पर 32 रन ठोककर पाकिस्तान के लिए उपयोगी रन आखिरी समय में बना दिए, हसन अली ने अपने 32 रन की नाबाद पारी में 4 छक्के और 1 चौके जमाए. खासकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज जे जे स्मट्स के ओवर में 4 छक्के लगाए जिसमें 3 छक्के 3 गेंद पर जड़े।
#PakvsSa #3rdODI #HasanAli