Babar Azam’s Pakistan keep nerves to win 4th T20 & series against South Africa by 3 wickets: Mohammad Nawaz kept his nerves as Pakistan survived some very anxious moments to win the 4th T20 by 3 wickets in the very last over. With the victory also won the series against South Africa by 3-1 margin. Pakistan almost made a mess of 145 runs chase. Known for their unpredictability Pakistan once again made hash of the chase which was looking very comfortable at one moment.
पाकिस्तान ने सीरिज जीत ली है. लिमिटेड ओवर की सीरिज पर पाकिस्तान ने कब्जा जमा लिया है. पहले वनडे सीरिज जीती और अब टी20 सीरिज. वो भी 3-1 के बड़े अंतर से. पाकिस्तान ने आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को तीन विकेटों से हरा दिया. इस रोमांचक जीत के साथ ही पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी में विदेशी सरजमीं पर इतिहास रच दिया. इस मुकाबले में जीत के सबसे बड़े हीरो रहे फ़खर जमान, जिन्होंने 60 रनों की धुआंधार पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में हासन अली और फहीम अशरफ के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट हासिल किये. आपको बता दें, टॉस जीतकर इस मैच में पकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
#FakharZaman #HasanAli #PAKvsSA