शाजापुर। कालापीपल मंडी में अभिभाषक संघ के चुनाव प्रक्रिया में नामांकन की प्रक्रिया के साथ ही हलचल भी तेज हो गई है। सोमवार को उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। कालापीपल अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी के दो वर्ष पूर्ण हो जाने के पश्चात यहां निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष एवं ग्रंथपाल पद की उम्मीदवारी को लेकर अभिभाषक अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राकेश अग्रवाल के समक्ष उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। मंगलवार को भी नामांकन पत्र भरे जाएंगे। फार्म वापसी के बाद एक पद पर एक से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में 16 अप्रैल को मतदान होगा।