शाजापुर के कालापीपल पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के तस्करों को किया गिरफ्तार। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ के अभियान में थाना कालापीपल पुलिस अध्यक्ष शाजापुर पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में मादक पदार्थ गांजा के तीन तस्करों को भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। थाना कालापीपल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलती गई थी। सिहोर की ओर से एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में कुछ लोग मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा ग्राम नान्द्नी के आगे जोड़ के पास कार को रोककर चेक किया गया। कार में 3 व्यक्ति सवार थे। कार की डिक्की को चेक करने पर उसमें एक बोरी में गांजा रखा पाया जो कि उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से तस्करी करके लाया गया था। उक्त व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया। यहां गांजा तस्कर उड़ीसा के फुलवाडी जिले से लेकर आना बताया गया है। तीनों को गिरफ्तार किया गया है एवं मारुति स्विफ्ट कार को जप्त कर लिया गया है।