शाहजहांपुर। पत्रकार राजू मिश्रा व अजीत मिश्रा प्रकरण की निष्पक्ष जांच किए जाने को उपजा की टीम ने जिलाधिकारी की अनुपस्थित में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। मंगलवार को उपजा की ओर से दिए गए ज्ञापन को पढ़ते हुए उपजा तहसील सदर की माहामंत्री एडवोकेट ज्योति मिश्रा ने कहा कि जलालाबाद के पत्रकार राजू मिश्रा व अजीत मिश्रा को सपा नेता द्वारा हत्या के मुकदमे में षड्यंत्र रचकर कूटरचित तरीके से फंसाकर जेल भिजवाने के मामले में सीबीआई से जांच करवाई जाए। सपा नेता विजेंद्र यादव के बेटे की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई है। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या जैसा कुछ भी नहीं आया है। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा प्रिजर्व किया गया था। लैब से विसरा रिपोर्ट आने पर उसने अथाइल अल्कोहल से मौत होने की पुष्टि हुई। बावजूद इसके सपा नेता ने रंजिशन पुलिस व प्रशासन से सांठगांठ करके राजू मिश्रा व उनके साथी अजीत मिश्रा पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। बिना उपरोक्त साक्ष्यों को जांच में शामिल कर उन्हें जेल भिजवा दिया है। जिससे पत्रकारों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ रोष और अविश्वास है।