शाजापुर। सोमवार को सामने आए कोरोना के मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज शाजापुर शहर के निवासी हैं। यह मरीज शाजापुर के कांजी हाउस लालपुरा, जिला अस्पताल, महूपुरा, वार्ड नंबर 27, नई सड़क, सोमेश्वर मार्ग, धान मंडी, ओसवाल सेरी, राजनगर, वार्ड नंबर 21 लालपुरा, वार्ड नंबर 28, श्री कृष्णा कॉलोनी, सोमवारिया बाजार, हरायपुरा, वजीरपुरा, वेदार नगर, कुमारबाढा, नीमबाढ़ी, जाकिर हुसैन मार्ग, स्टेशन रोड, इंदिरा नगर, ज्योति नगर, नाग नागिनी रोड, वार्ड नंबर 24, गायत्री नगर, बोहरा बाखल, सुगंधी गली, लक्ष्मी नगर और नाथबाढा क्षेत्र के निवासी हैं। जबकि इसके अलावा जिले के कालापीपल मंडी, ग्राम टीमाआईची, अकोदिया, बिजाना, ग्राम चोसला कुलमी आदि क्षेत्र के निवासी हैं।