शाजापुर। शनिवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोनावायरस सामने आए हैं। कोविड-19 सेल से प्राप्त जानकारी अनुसार नए मरीज सुंदरसी, काशी नगर शाजापुर, आदित्य नगर शाजापुर, नाग नागिनी रोड शाजापुर, वार्ड नंबर-नाै मक्सी, कालापीपल, रेलवे कॉलोनी शुजालपुर, केवड़ाखेड़ी शाजापुर, सटेंडी शाजापुर, पंजाबी माैहल्ला शुजालपुर, ग्राम पगरावद, नाथबाड़ा शाजापुर, विजय नगर शाजापुर क्षेत्र के निवासी हैं। इन क्षेत्रों में पूर्व में भी मरीज सामने आ चुके हैं। शाजापुर और शुजालपुर में तो लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। तमाम कवायद को बाद भी इन क्षेत्रों में संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही हैं।