In view of the increasing cases of Corona virus, the UP government has imposed Section 144 in all the districts from today. There is a ban on more than five people gathering at one place. Kovid protocol will be strictly implemented even during campaigning in Panchayat elections. For this, letters have been sent to DM and SP of all the districts. In any event, there is a discount for gathering more than 100 people with permission.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने सभी ज़िलों में आज से धारा 144 लगा दी है. पांच से अधिक लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक है. पंचायत चुनाव में प्रचार के दौरान भी कोविड प्रोटोकोल कड़ाई से लागू किया जाएगा. इसके लिए सभी ज़िलों के डीएम और एसपी को चिट्ठी भेजी गई है. किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के परमिशन लेकर इकट्ठा होने पर छूट है.
#Coronavirus #Section144 #UttarPradesh