In Ghaziabad, 144 sections have now been extended till 25 May. This step has been taken citing rising corona and festivals. Entry without a mask will not be given in all malls, schools and all important places in Ghaziabad. However, 144 sections are in force during lock down, the date of which has been extended.
गाजियाबाद में अब 25 मई तक 144 धारा बढ़ा दी गई है. बढ़ते कोरोना और त्योहारों का हवाला देते हुए ये कदम उठाया गया है. गाजियाबाद में सभी मॉल, स्कूलों और सभी महत्त्वपूर्ण जगहों पर बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. हालांकि लॉक डाउन के दौरान से ही 144 धारा लागू है, जिसकी डेट आगे बढ़ाई गई है.
#CoronavirusIndiaUpdate #Ghaziabad #Section144